- आपूर्ति, मेंटेनेंस को लेकर आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने बुधवार दोपहर इंदौर जिले के अंतर्गत 33/11 केवी के तराना और धरमपुरी सब स्टेशन का निरीक्षण किया।
श्री तोमर ने मौजूद ग्रिड आपरेटर और इंजीनियरों से चर्चा की, आपूर्ति, मेंटेनेंस आदि को लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। धरमपुरी गांव में उन्होंने घरों पर पहुंचकर मीटराइजेशन की स्थिति देखी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बिजली वितरण केंद्र प्रभारी को खराब और बंद मीटरों को समय पर बदलने के लिए निर्देशित किया।
श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि, गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और समय पर राजस्व संग्रहण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस बारे में सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें। इस अवसर पर संयुक्त सचिव धर्मेंद्रकुमार पाटीदार, अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Leave a Reply