इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने बड़े ग्रामों, कस्बों में खराब या बंद मीटरों की चैकिंग का अभियान प्रारंभ किया है।
इसके तहत इंदौर, देवास समेत अन्य जिलों में कनेक्शनों की चैकिंग की गई। पंचनामें भी बनाए गए। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर देवास जिले के बरोठा पहुंचे। वहां उन्होंने उपभोक्ताओं के परिसरों का निरीक्षण किया। यहां कुछ स्थानों पर उपभोक्ताओं द्वारा गड़बड़ी करने पर पांच पंचनामें बनाए गए। 30 स्थानों पर मीटर नए लगाने या पुराने बदलने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, देवास के अधीक्षण यंत्री आरसी जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। निदेशक वाणिज्य श्री दुबे ने बताया कि सभी 15 जिलों में बंद खराब मीटरों के भौतिक सत्यापन के लिए अभियान चला गया है।
गुरुवार को कंपनी स्तर पर करीब 50 इंजीनियरों ने सत्यापन, निरीक्षण कार्य किया। इस दौरान जहां भी मीटर खराब पाया जाएगा, वहां समय पर मीटर बदलने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां भी मीटर को लेकर छेड़छाड़ पाई जाएगी, वहां प्रकरण बनाए जाएंगे।
Leave a Reply