बिजली कार्मिकों के लिए उच्च वेतनमान की मंजूरी

Posted by

Share

– दो से नौ हजार वेतन ज्यादा मिलेगा

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर नियमानुसार सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को उच्च वेतनमान की मंजूरी प्रदान की गई है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य ने बताया कि इन कार्मिकों को प्रतिमाह करीब 2 हजार से लेकर 9 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा।

श्री वैश्य बताया कि उच्च वेतनमान सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरांत मंजूर किया गया है, इसका उच्च पद पर पदस्थी या पदोन्नति जैसे विषयों से कोई संबंध नहीं है। कंपनी प्रबंध द्वारा जिन कार्मिकों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है, उनमें लेखाधिकारी अलका गौड़, सहायक यंत्री गौरव वामने, श्रीकांत चौहान, इंद्रपालसिंह लोधी, कमलेश हिरकने, गिरीश शाक्य, राजनकुमार रंगीला, प्रशांतकुमार खटीक, निखिल सुखदेव, केशवकुमार ठाकुर शामिल हैं।

इसी तरह कनिष्ठ यंत्रियों में आरएस ठाकुर, अंकुर शर्मा, गोपालसिंह मालवीय, तपन सेन (सेनि), प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी एकांतकुमार सिंह, प्रवीण गायकवाड़, सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी सुनील मांडवे, आशीष खंड़पा, अजय शंकर डेहरिया को उच्च पद का वेतन मंजूर किया गया है। कंपनी द्वारा सहायक प्रबंधक मासं संदीप परते, नागेशकुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सुरेशचंद्र सांखला, हेमंत डावर, रकमचंद धनवई, हुकुमचंद केसरिया, विनोदकुमार तिवारी, अशोककुमार प्रधान, दिलीपकुमार जैन, संजयकुमार जैन, अजय सेनी, विकासचंद्र राठौर, विकास सक्सेना, गंगाराम तंवर, बाबूलाल वर्मा, संगीता मालवीय, सुषमा देशपांडे, आंतिम बाला बिंदल को उच्च पद का वेतन स्वीकृत किया गया है। परीक्षण सहायकों में दगड़ूलाल नीलकंठ, भईराम भैदिया, राजेश परमार, चेतनसिंह पंवार, शकील अहमद कुरैशी को उच्च पद वेतन के विधिवत आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *