देवास। शहर में पुरातन धरोहर को बचाने के लिए मराठा समाज लगातार संघर्ष कर रहा है। इसी संघर्ष में उनको हर संभव सहयोग के लिए नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने मराठा समाज देवास के वरिष्ठजनों साथ सद्भावना बैठक की। उन्होंने समाज की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा मराठा समाज द्वारा पुरातन धरोहर को बचाने के लिए जो संघर्ष कई वर्षों से किया जा रहा है, उसमें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर मराठा समाज के अध्यक्ष प्रमोद जाधव सहित प्रकाश देशमुख, दीपक काले, महेंद्र तापकीर, भालचंद्र ताकोने, संजय मालूसरे, बाला साहेब पलसे, किरण वर्पे, युवराज तापकीर, उदयसिंह पवार, अशोक लोणकर, राजेंद्र लाड, नितिन गंगूर्दे, समरजीतसिंह जाधव, अक्षय बाबर, यशराज वर्पे, अमन ताकोने, सिद्धार्थ महुरकर, नैनिश वर्पे, प्रताप वर्पे, सुनील कुमार सरवर आदि उपस्थित थे।
पुरातन धरोहर को बचाने के लिए मराठा समाज के संघर्ष में नर्मदे युवा सेना पूरा सहयोग करेगी- प्रवेश अग्रवाल
Posted by
–
Leave a Reply