बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र में शुक्रवार से मानसून की झमाझम व रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो शनिवार तक लगातार जारी रहा। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए।
खेतों में फसल बुवाई का कार्य शुरू हो गया है। वहीं तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बारिश नहीं होने से कुछ किसानों द्वारा मक्का, लाल तुअर, बालौर के बीज खराब होने की स्थिति में आ गए थे। किसान बीते एक सप्ताह से आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे थे।वहीं गर्मी, उमस, तेज धूप से लोग परेशान थे।
वहीं शुक्रवार सुबह से बादल छाए, दोपहर 12 बजे के बाद क्षेत्र में बारिश का क्रम जारी हुआ। कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। किसान रामचंद्र दांगी, भागीरथ पटेल, डॉ. संतोष चौधरी, गब्बूलाल पाटीदार आदि ने बताया, कि काफी दिनों बाद हुई बारिश से सूखे खेतों में नमी लौट आई है। अब बोवनी के काम में तेजी आएगी। खेती-किसानी के रुके काम फिर से शुरु हो जाएंगे। किसानों का कहना है कि मानसून की सक्रियता इसी तरह बनी रहेगी तो विगत दिनों जिन किसानों ने फसल लगाई थी उन किसानों को फायदा मिलेगा।
बेहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार बारिश के चलते नालों में पानी दिखाई देने लगा है।
Leave a Reply