कांटाफोड़ (सोहन राठौड़)। मानसून से पहले नगर परिषद को नालों की सफाई करानी थी ताकि बारिश का पानी रुके नहीं, लेकिन नालों की सफाई समय पर नहीं होने से शुक्रवार को हुई पहली जोरदार बारिश ने नागरिकों के लिए समस्या खड़ी कर दी।
वार्ड क्रमांक सात की गलियों में पानी भर गया और वार्डवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जो हालात चुनाव के पहले थे उस से बदतर अब हुए। अगर बारिश का दौर समय रहते नहीं थमता तो लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता। जो हालात 1 वर्ष पहले बारिश में यहां देखने को मिल रहे थे, अब स्थिति और विकराल रूप ले रही है। इसके बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए
लोगों ने मशक्कत कर निकाला पानी-
बारिश थमने के बाद लोगों द्वारा ही मशक्कत करके नालियों की सफाई कर पानी को निकाला गया।
“मानसून की पहली बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या आई है। नगर परिषद की टीम लगी हुई है, शीघ्र समस्या हल हो जाएगी।“- प्रियंक नवीन पंड्या, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांटाफोड़
Leave a Reply