देवास कोतवाली पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, 15 जुआरी गिरफ्तार, 40700 रुपए नगद जब्त

Posted by

Share

देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा देवास जिले में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दीपकसिंह यादव के नेतृत्व में कोतवाली थाना टीम द्वारा जुए सट्टे खेलने वालों के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई की गई है। माताजी रोड कंजर मोहल्ला से जुआ खेलते 15 जुआरियों को पकड़ा, जिनसे 40 हजार 700 रुपए नगद, 8 मोटर साइकिल, मोबाइल सहित कुल 6 लाख 50 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रथक से धारा 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी का नाम- शाहरूख खान, मोहसीन खान, रोशन धुर्वे, जाकिर पठान, आसीफ, वसीम, फिरोज, अफजल, राज, शुभम, समीर खान, कादीर खान, लोकेंद्र, सादिक, महेश राव।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्रवाई में निरीक्षक दीपकसिंह यादव थाना प्रभारी कोतवाली, उनि पवन यादव, सउनि संजयसिंह तंवर, सउनि परवेज खान, सउनि जाकिर, प्रधान आर. मनोज पटेल, रवि गरोडा, पवन पटेल, अरुण चावड़ा, मातादीन, रविंद्र यादव, विनोद का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *