बागली (हीरालाल गोस्वामी)।
जनपद पंचायत बागली के अंतर्गत गोशाला का संचालन कर रही समिति के संचालकों ने गोशाला के संचालन में आ रही परेशानी को दूर करने की मांग करते हुए जनपद पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि गोशाला के चारा-भूसा आदि संचालन संबंधी व्यय का भुगतान निश्चित समय अवधि में किया जाए। चारा-भूसा का भुगतान ग्राम पंचायत के खाते में हो चुका है, लेकिन गोशाला संंचालन ससिति को नहीं किया गया। गोशाला संचालन समितियाें ने बाहर से चारा-भूसा खरीदा है और कर्मचारियों को भुगतान भी किया है। मुख्यमंत्री ने 12 मई को पशुधन संजीवनी वितरण कार्यक्रम में तीन-चार वर्षों से गोशाला का संचालन करने वाली समितियों के खाते में सीधा भुगतान करने के लिए कहा था, जबकि नेवरी गोशाला समिति 10 अप्रैल 2016 से गोशाला का सफल संचालन कर रही है।
अभी तक गोशाला समितियों काे 30 अगस्त 2022 तक का ही भुगतान प्राप्त हुआ है। एक सितंबर 2022 से आज तक का भुगतान अप्राप्त है। समितियां कर्ज लेकर गोशाला चला रही है। ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए जाए कि जैसे ही राशि प्राप्त हो उसे तुरंत गोशाला संचालन समिति को पहुंचाएं। जिन गोशालाओं में दो हेक्टेयर का चारागाह नहीं है, वहां पर जमीन उपलब्ध करवाकर चारागाह विकसित किया जाए।
Leave a Reply