– पं. जितेंद्र शर्मा ने कहा चरित्र, मित्र एवं चित्र सही होना जरूरी
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। भूतियाखुर्द एवं एनाबाद के मध्य सोनकच्छ रोड पर घाट वाले बाबा एवं भैसासुर महाराज के प्रांगण में भागवत कथा की पूर्णाहुति पर सोमवार को भंडारा हुआ। भागवताचार्य जितेंद्र शर्मा (वाह रे सांवरा) शुजालपुर द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ज्ञान रूपी गंगा बहाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
अंतिम दिन की कथा में भागवताचार्य श्री शर्मा ने कहा कि इंसान का चरित्र, मित्र एवं चित्र सही होना चाहिए। जिसका चरित्र श्रेष्ठ है तो मित्र भी श्रेष्ठ होगा और चित्र भी श्रेष्ठ होगा। इस अवसर पर ठिकाना कालूखेड़ी पड़ियार महाराज गजराजसिंह, अरविंदसिंह पड़ियार महराज, सोनी पड़ियार महाराज चौबाराधीरा एवं एनाबाद के पंडाजी उपस्थित रहे। सप्त दिवसीय यज्ञ में यजमान के रूप में सुरेशदास बैरागी, जयसिंह यादव, कृष्णपालसिंह झाला (सेंधव), भुतियाखुर्द ने सपत्नीक यज्ञ में प्रतिदिन आहुतियां देकर क्षेत्र में सुख-शांति के लिए पूजा-अर्चना की। मुख्य रूप से भुतियाखुर्द, एनाबाद, कालूखेड़ी, सालमखेड़ी, चौबाराधीरा, विजयगढ़ मुरमिया, भैंसाखेड़ी, देवगुराड़िया, मनासा, बीसाखेड़ी आदि अनेक गांव से भक्तों ने भंडारे में महाप्रसादी लेकर अपने जीवन को कृतार्थ किया। यह जानकारी समिति के सदस्य डॉ. सुरेंद्रसिंह झाला (सेंधव) भुतियाखुर्द द्वारा दी गई।
Leave a Reply