– राशि मिलने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को हितग्राही ने दिया धन्यवाद
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। राज्य शासन द्वारा संचालित मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत विवाह सहायता योजना में श्रमिक वर्ग के व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
इस योजना के माध्यम से देवास जिले के ग्राम पांडी निवासी श्रमिक काशीराम वर्मा को अपनी बेटी प्रभा की शादी के लिए 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई है। इससे वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ह्दय से धन्यवाद दे रहे हैं।
श्रमिक काशीराम ने बताया, कि वे श्रमिक होकर भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं तथा जो मजदूरी प्राप्त होती है उससे अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनकी बेटी की शादी की चिंता उन्हें सताई जा रही थी, लेकिन प्रदेश सरकार की श्रम विभाग अंतर्गत मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत विवाह सहायता योजना से उनकी बेटी प्रभा की शादी संपन्न हुई थी। शादी अच्छे से संपन्न होने के साथ ही उन्हें शासन की इस योजना से 51 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसके लिए मैं तथा मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। इसके लिए शासन को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
Leave a Reply