उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउंडेशन, उज्जैन के तत्वावधान में ईद मिलन और समाज रत्न सम्मान समारोह का गरिमामय कार्यक्रम भेरूगढ़ स्थित समीर गार्डन पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह राव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी, झाबुआ डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने की। स्वागत भाषण इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन नईम खान और समीर उल हक ने किया। आभार सिकंदर लाला और मक़सूद सर ने माना।
इंजीनियर सरफराज कुरैशी ने संस्था की कारगुजारियां बताते हुए अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया जिसमें मस्जिदों को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ना एवं कब्रस्तानों में सफाई और पौधारोपण किया जाना विशेष है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवास कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि जज्बा सोशल फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की वजह से ये विश्वास रहता है कि जब कभी संकट के समय इन्हें याद किया जाएगा, ये सेवा में सलंग्न हो जाएंगी। कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोहर बैरागी ने कहा कि ईद मिलन समारोह इस वक्त की आवयश्कता है। हम सभी को एक दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखना चाहिए। विशेष रूप से उपस्थित जेल अधीक्षक श्रीमती उषा राज ने जेल में बन्द कैदियों के विकास और कल्याण से जुड़ी संभावनाओं को तलाशा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सामाजिक संस्था निरंतर इतने वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, ये हम सभी के लिए अनुकरणीय है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला आबकारी अधिकारी डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इस देश के पर्व सिर्फ पर्व ही नहीं बल्कि उनमें ऐसी सामाजिकता भी निहित है जो सीमेंट की भाँति समाज के हर वर्ग को एक दूसरे से मजबूती से जोड़े रखती है।संस्था के सरपरस्त और शहर काजी खलिकुर्रेह्मान ने संस्था के सदस्यों को अपनी दुआएँ दीं और आगे भी उनसे समाज की भलाई के लिए काम करते रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर देवास नगर निगम के पूर्व सभापति अंसार भाई हाथी वाले और इंदौर से पधारे उद्योगपति सैयद हिफाजत अली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली विभूतियों का समाज रत्न के रूप में सम्मान किया गया। इस क्रम में उर्दू अदब की खिदमत के लिए भोपाल से डॉ. महताब आलम, राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने पर प्रकाश चित्तौड़ा, नारी सशक्तिकरण के लिए श्रीमती नूरी खान, पत्रकारिता के लिए आगर से जफर मुल्तानी, सामाजिक समरसता के लिए सारंगपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अली, राजनैतिक क्षेत्र में देवास से मतीन अहमद शेख, वकालत में शाजापुर से एहसान उल्लाह क़ाज़ी, मज़हबी ख़िदमात के लिये इन्दौर से पाकीज़ा के चेयरमेन मक़सूद ग़ौरी और समाज सेवा के लिए हाजी फहीम सिकंदर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ हाफ़िज़ सलमान साहब ने तिलावत-ए-कुरआन से किया। नअत शरीफ शाहनवाज असीमी ने पेश की।
ईद की सेवइयों की मिठास के साथ शहरवासियों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर संस्था सदस्य ज़मीर उल हक, मंसूर हुसैन, फ़रीद अहमद कुरैशी, अतहर आलम अंसारी, सलीम देहलवी, ज़फ़र आलम अंसारी, समीर उल हक़, वसीम अब्बास, डॉ अनीस शेख, इंजी. इसरार शेख, इंजी.जावेद कुरैशी, मकसूद सर देवास, तनवीर शेख एड देवास, इंसाफ कुरैशी एड, सादिक खान, अरशद खान, अबुल हसन, सबीउल हसन, मुनव्वर बेग, सफदर बेग, इमरान खान गोल्डन, अदील अहसन, शफीक खान, हारून नागौरी, डॉ.हनीफ़ राही खिलचीपुर, नवाब भाई, सलमान कुरैषी तराना, अलताफ़ कुरैषी, शकील सिद्दीकी पटवारी,रईस सिद्दीकी पटवारी, सी.ए. अनुभव प्रधान, इंजिनियर विकार अहमद सिद्दीकी, नियाज़ मोहम्मद शेख, ज़ाहिद नूर खान एड, भाई रफीक कुरैशी, अब्दुल अलिम फिटवेल, इकबाल उस्मानी, शाहिद सिद्दीकी एड, इक़बाल भाई पाकीज़ा, रंगकर्मी शरद शर्मा, सैयद बिलाल, शायर हमीद गौहर, जावेद बेग, क़मर अली, शाकिर भाई खालवाले, अच्छु भाई, उज्जैन मुशायरा कमेटी, एनडीटीवी भोपाल से रिज़वान ख़ान, राजगढ़ से एहतिशाम सिद्दीक़ी एड, जावरा से नादिर शाह और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply