– अतिरिक्त तहसीलदार देवास सुश्री श्रीवास्तव ने ग्राम आक्या में निजी जमीन पर खुले बोर को ढकवाया
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले में सभी राजस्व अधिकारियों को खुले बोर पर कार्यवाही करने के आदेश दिये है। जिससे देवास जिले में में कोई अप्रिय घटना न हो। निर्देश के पालन में अतिरिक्त तहसीलदार देवास शिवानी श्रीवास्तव व पटवारी नरेंद्र सिंह द्वारा ग्राम आक्या में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषक विक्रम द्वारा निजी जमीन पर किया गया लगभग 80 फीट बोर खुला पाया गया। जो की कृषक द्वारा उपयोग नही किया जा रहा था। अतिरिक्त तहसीलदार देवास सुश्री श्रीवास्तव द्वारा तत्काल कार्यवाई कर बोर को पत्थर की फर्सी एवं गिट्टी मुरम से ढकवाया गया। इस मौके पर उपस्थित रोजगार सहायक एवं ग्रामवासियों को गांव के सभी खुले बोर ढकवाये जाने के लिए निर्देशित किया। जिले में अभियान चलाकर इस तरह के बोरो को बंद कराया जा रहा है।
Leave a Reply