- समस्या को लेकर किसानों ने कार्यपालन यंत्री के नाम दिया आवेदन
- भीषण गर्मी में पानी को तरसे ग्रामीण, सूख रही है फसलें
देवास। जैतपुरा एरिगेशन की लाइट पिछले 5 दिनों से बंद है। लाइट सप्लाय बंद होने से क्षेत्र के किसानों द्वारा खेतों में बोई गई मक्का सहित सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सब्जी की फसलें भीषण गर्मी की मार नहीं झेल पा रही है और धीरे-धीरे सूखने लगी है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जनहित से जुड़ी इस विकट समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान राज कपूर के नेतृत्व में किसान विनय चौधरी, विवेक चौधरी, चेतन चौधरी ने गुरुवार को जेई सुरेंद्र सोलंकी को कार्यपालन यंत्री के नाम आवेदन दिया। राज कपूर ने बताया कि लहलहाती फसलें सूखने लगी हैं। भीषण गर्मी में नागरिकों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, वही पशुओं को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के किसानों ने कार्यपालन यंत्री से शीघ्र लाइट सप्लाय चालू कर समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
Leave a Reply