2 जून को निकलेगी महाराणा प्रताप की भव्य शौर्ययात्रा

Posted by

Share


देवास। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में समाज के सभी लोगों की मीटिंग श्रीमहाराणा प्रताप परिसर ब्राह्मणखेड़ा में आयोजित की गई। सर्वप्रथम महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण कर मीटिंग की शुरुआत हुई। सभी वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रैली के संबंध में अपने विचार रखे। समाज केे वरिष्ठ तवंरसिंह चौहान, रघुवीरसिंह बघेेल, नरेन्द्रसिंह राजपूत, जयसिंह, भगवानसिंह चावड़ा, भारतसिंह पटलावदा, विश्वजीतसिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त किए। हर साल निकलने वाली वाहन रैली के आयोजक सुरेन्द्र गौड़ ने वाहन रैली न निकालकर एक साथ मिलकर शौर्य यात्रा में भाग लेने का निर्णय लिया। शौर्य यात्रा 2 जून को शाम 5.30 बजे भोपाल चौरहा से प्रारंभ होगी। सभी लोगों से वेशभूषा में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह कलमनखेडी, पोपसिंह पंवार, पोपसिंह परिहार, देवीसिंह बैस, सज्जनसिंह परमार, ईश्वरसिंह, विजयसिंह तंवर, भूपेन्द्रसिंह बैस, भूपेन्द्रसिंह निपानिया, इंदरसिंह बैस, तूफानसिंह, मलखानसिंह देवड़ा, विजयसिंह जनोईखेड़ी, पंकज राणा, शैलेन्द्रसिंह झाला, मलखानसिंह रूपाखेडी, नरेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्रसिंह बालोदा, आनंदसिंह राणा, शैलेन्द्रसिंह गौड, राजकुमार ठाकुर, गोविंदसिंह परिहार, प्रशांत चौहान, धारासिंह रोजड़ी, राजवीरसिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *