गोकशी का फरार आरोपी इंदौर जिले के पत्थर मुंडला से गिरफ्तार

Posted by

Share

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)।  ग्राम देवली डेम के समीप गत दिनों कुछ आरोपियों ने गोवंश की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फेंक दिए थे। पुलिस ने इससे पूर्व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी अफसर घटना के बाद से फरार था। जिसे बुधवार को टोंकखुर्द थाना पुलिस ने पत्थर मुण्डला जिला इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की थी।
मामले से जुड़े चारों आरोपियों के मकान भी पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि आरोपी अफसर के विरूद्ध टोंकखुर्द थाने पर गोकशी के कई अपराध दर्ज है।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उमराव सिंह, सउनि चंद्रसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक पंकज, आरक्षक सुरेश शर्मा, आरक्षक चालक जीतेन्द्र सिंह तोमर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *