राज्य

RTMNU Senate Elections | सीनेट: अंतिम ५१ उम्मीदवारों की सूची घोषित, विविध प्रवर्ग से १3 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

[ad_1]

rtmnu

नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विवि स्नातक वर्ग सीनेट चुनाव के 10 सीटों के लिए 19 मार्च को मतदान होगा. इस बीच चुनाव मैदान में डटे 51 उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई. कुल 13 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये.

खुले प्रवर्ग में अब्दुल सलीम मोहम्मद खलीख्याजामन, पल्लवी अटे, मनमोहन बाजपेयी, प्रवीणकुमार भांगे, विष्णु चांगदे, अजय चव्हाण, वसंतकुमार चुटे, प्रशांत डेकाटे, भास्करराव फुलझेले, विवेक गायकवाड़, प्रशांत गणवीर, नीलेश गावंडे, राहुल हनवटे, अमित काकड़े, हर्षवर्धन कापसे, उमेशकुमार कात्रे, मुकेश मेश्राम, शीलवंत मेश्राम, सपनकुमार नेहरोत्रा, माधुरी पालीवाल, हेमंत सोनारे, प्रवीण उदापुरे, मनीष वंजारी, किशोर वरभे आदि उम्मदीवारों का समावेश हैं.

अन्य पिछड़ा वर्ग में दिनेश धोटे, सुनील फुडके, मंगेश गकरे, उमेश कोराम, हेमंत साकुरे, स्नेहल ताजने की उम्मीदवारी कायम है. अनुसूचित जाति (एससी) प्रवर्ग में प्रथमेश फुलेकर, सचिन मेकले, कुणाल पाटिल, असंग रामटेके, अंकित राऊत डटे हुये हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग में राजेंद्र मरसकोल्हे, मुकेश पेंदाम, दिनेश शेराम, देवेंद्र ताराम का समावेश है.

इसी तरह भटक्या व विमुक्त जाति (वीजेएनटी) प्रवर्ग में खिमेशकुमार बढीये, दशरथ जाधव, रमेश राठोड, सतीश राठोड, वामन तुर्के, सचिन वाघाड़े लड़ रहे हैं. महिला प्रवर्ग में किरण अजबाले, माला गोडघाटे, रोशनी खेलकर, शेख सबीना अंजुम रेहमान, रंजना सुरजुसे का समावेश है. 



[ad_2]

Source link

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button