देवास। श्रीकृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवाओं को युवा नीति निर्माण में अपने सुझाव देने हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस जाधव तथा एनएसएस व एनसीसी इकाइयों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में युवा नीति के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें इसके संबंध में जानकारी प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने रैली में उत्साह से भाग लिया। युवा नीति निर्माण में विद्यार्थियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु प्राचार्य कक्ष के बाहर सुझाव पेटी रखी गई है, जिसमें विद्यार्थी अपने सुझाव डाल सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आरके मराठा, डॉ. मधुकर ठोमरे, डॉ. सत्यम सोनी, डॉ. मनोज सोनगरा, डॉ. राकेश कोटिया, प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत, डॉ संजय गाडगे आदि उपस्थित रहे।
