देवास। शासकीय नूतन उमावि में हिंदी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
व्यासजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी मातृभाषा हमारी मां स्वरूप है। हिंदी वर्णमाला को समझाते हुए कहा कि हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है। इस अवसर पर प्राचार्य विष्णु वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अग्रवालजी ने हिंदी विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं, कल गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चिकित्सा की पढ़ाई हिंदी माध्यम में प्रारंभ करने का शुभारंभ किया जा रहा है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसमें मेडिकल की पढ़ाई हिंदी माध्यम में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल पंडित द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
Leave a Reply