मंडल अध्यक्ष बाजपेयी का आतिशबाजी के साथ किया स्वागत

Posted by

Share

Bjp news

शिप्रा (राजेश बराना)। भाजपा मां क्षिप्रा मंडल के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष रवि बाजपेयी का सांवेर विधानसभा के ग्राम बरलाई जागीर में स्वागत किया गया।

युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हरिओम सोलंकी, पंकज डाबी एवं राहुल परमार ने मंडल अध्यक्ष का स्वागत आतिशबाजी एवं ढोल-नगाड़ों के साथ किया। स्वागत कार्यक्रम में ग्राम बरलाई जागीर से समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। रवि बाजपेयी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर समस्त कार्यकर्ता बंधुओं ने संगठन एवं मंत्रीजी का आभार जताया।

Dewas news

इस अवसर पर गांव के यशवंत डाबी, संजय धनेचा, दिनेश डाबी, बबलू डाबी, लोकेश चौहान, सुदीप उपाध्याय, मोहन डाबी, संतोष चौधरी, सुरेश पटेल, लखन डाबी, रवि पटेल, राजा डाबी, महेश डाबी, राजेश चौहान, भेरू चौहान, संतोष (नाना) रामप्रसाद बोडाना, युवा मोर्चा से मंडल महामंत्री संदीप सिंह खालसा, उपाध्यक्ष पंकज डाबी, हरिओम सोलंकी, राहुल परमार, आशीष डाबी, दर्शन उपाध्याय, पंकज दयाल, नरेश पंवार, चिराग डाबी, माखन चौहान, कुंदन डाबी, रवि परमार, जीवन चौहान, सुनील राठौर, राजा चौहान, दीपक परमार, राम डाबी, योगेश परमार, कार्तिक जाटव, अनिकेत आदि कार्यकर्ता मौजद रहे।

Solar energy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *