देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना बागली की टीम ने रोहित पिता प्रेमसिंह उम्र 21 साल निवासी करोंदिया बागली को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना बागली में धारा 303(2) बीएनएस 4/21,3/181,5/180,130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी रोहित का आपराधिक रिकार्ड देखने पर उसके विरुद्ध थाना बागली के अपराध क्रमांक 607/24 धारा 191(2), 126(2), 115(2),296,351(3),324(4) बीएनएस में भी मामला पंजीबद्ध होना पाया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बागली हिना डाबर, सउनि नरेंद्र चौहान, आर. अरुण वर्मा, रोहित, सैनिक विष्णु का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply