नवरात्रि में कात्यायनी देवी मंदिर में प्रतिदिन हो रहा यज्ञ

Posted by

navratri 2024

  • दर्शन करने व यज्ञ में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। नवरात्रि में भक्ति का वातावरण है। माता की आराधना में भक्त लीन है। पंडालों में मनमोहक मूर्तियां प्रतिष्ठित की गई है। शाम होते ही गरबा नृत्य एवं धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं।

क्षेत्र के प्रसिद्ध कात्यायनी माता मंदिर में प्रतिदिन नन्हीं बालिकाओं द्वारा गरबे करते हुए मां की आराधना की जा रही है।
कात्यायनी मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालु जोड़े के रूप में बैठकर शतचंडी यज्ञ में आहूति दे रहे हैं। शनिवार को अंकित एवं उनकी पत्नी सोनू पाटीदार यज्ञ में शामिल हुए। श्रद्धालु इंदर काकू पाटीदार की ओर से प्रसाद वितरण व तुला दान किया गया।

शाम को हो रहा है गरबा-
पुजारी अंतिम उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय व संजय उपाध्याय ने बताया कि 9 दिन तक अलग-अलग परिवार के लोग आकर यज्ञ आराधना में शामिल हो रहे हैं। सुबह-शाम आरती में बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होता है। शाम होते ही संध्या आरती में अलग-अलग यजमान तुलादान कर रहे हैं। तुलादान के बाद बालिकाओं के गरबे आरंभ हो रहे हैं, जो देर रात तक जारी रहते हैं।

यज्ञ करने से क्षेत्र में नहीं होता बड़ा नुकसान-
दुर्गा उत्सव समिति से जुड़े प्रहलाद गिर गोस्वामी, शिवनारायण वर्मा, सूरजसिंह पाटीदार, रतन बागबान, कुंवरजी पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, शिवनारायण विश्वकर्मा, भोजराज पाटीदार, हेमराज पटेल, गब्बूलाल पाटीदार ने बताया कि माता की आराधना करने से मनचाहा फल मिलता है। मान्यता अनुसार यज्ञ करने से क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान नहीं होता। मां सभी की रक्षा करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *