सोयाबीन के भाव बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

Posted by

Share

congress

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं और आज भी उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है। प्रदेश में किसानों की आर्थिक परेशानी, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, खस्ताहाल सड़के, बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य स्थानीय मामलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया।

भौंरासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगजीराम यादव के नेतृत्व में नगर सहित आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार की विभिन्न अनियमिता के खिलाफ तहसील कार्यालय टप्पा में धरना देकर नायब तहसीलदार लखन सोनानिया की गैर मौजूदगी में कार्यालय में पदस्थ सुनील मालवीय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देते समय पार्षद प्रतिनिधि भादरसिंह भाटिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र ईनानी, देवीसिंह यादव, जीवनसिंह ठाकुर, अनिल जायसवाल, कैलाशसिंह ठाकुर, अबरार गांधी, कृष्णकांत डोडिया, जयप्रकाश चौधरी, राजा खान, रामेश्वर गुर्जर, मनोहरसिंह सरपंच, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, कैलाश यादव, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र यादव, उमेश धाकड़, कैलाश वर्मा, राजेश मालवीय, सरदारभाई, रईसभाई, इकबालभाई सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञापन में सोयाबीन के भाव बढ़ाने सहित अन्य मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *