नेमावर (संतोष शर्मा)। सावन के द्वितीय सोमवार के अवसर पर मां नर्मदा के पवित्र उत्तर तट पर नाभितीर्थ स्थल पर प्राचीन सिद्धनाथ महादेव के दर्शन, अभिषेक के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भरी जनता उमड़ी।
श्रद्धालु सुबह की भस्म आरती दर्शन के लिए रविवार की रात्रि से ही एकत्रित होना आरंभ हो गए थे। भक्तों ने रविवार को शयन आरती कर सोमवार सुबह 4 बजे भस्म आरती के दर्शन कर जलाभिषेक किया। शिव आराधना कर सुख-शांति का आशीष लिया। दर्शन का दौर सुबह 4 बजे कपाट खुलने से लेकर आरंभ हुआ। दर्शन, पूजा पाठ, अभिषेक का दौर दिनभर चलता रहा।
Leave a Reply