संभाग आयुक्त ने खातेगांव अनुभाग में राजस्व महा अभियान में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

Posted by

देवास। प्रदेश सहित जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 चलाया जा रहा है।

राजस्व महाअभियान के तहत संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, उपायुक्त संजीव कुमार द्वारा अनुभाग खातेगांव अंतर्गत राजस्व न्यायालयों तहसीलदार न्यायालय खातेगांव, न्यायालय नायब तहसीलदार खातेगांव , न्यायालय नायब तहसीलदार हरणगांव, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का औचक निरीक्षण किया गया।

आयुक्त श्री गुप्ता ने अनुभाग खातेगांव में चल रहे राजस्व अभियान 2.0 के प्रगतिशील कार्यों ईकेवायसी, एनपीसीआई, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्टवार समीक्षा की। आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से प्राप्त समयावधि के कार्यों (नामांतरण, बंटवारा, आय जाति प्रमाण पत्र) का तय समय सीमा में निराकरण किये जाने एवं कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं होने से तहसीलदार खातेगांव एवं नायब तहसीलदार खातेगांव एवं हरण गांव के कार्यों पर खुशी व्यक्त करते हुए विशेष सराहना की।

आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा राजस्व महाभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु समस्त हल्का पटवारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही स्वामित्व योजना के कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व महाभियान में शामिल ekyc करने में पंचायत, सहकारिता विभाग के सहयोग से हर हल्के में कैंप लगाकर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम खातेगांव प्रिया चन्द्रावत, तहसीलदार अरविंद दिवाकर, नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, कमल सोलंकी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *