रतलाम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया, कि रतलाम शहर में मनोहर सांवरिया द्वारा अंकुर होटल के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था।
क्लिनिक संचालक के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी विधा की शैक्षणिक योग्यता पाई गई, किंतु मरीज का उपचार कर एलोपैथिक दवाइयां प्रदान की जा रही थी। शुक्रवार को रतलाम जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर एवं दल के द्वारा क्लीनिक में उपलब्ध दवाइयां जब्त कर पुलिस थाने में जमा कराई गई तथा इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Leave a Reply