सीएमएचओ डॉ. गोसर ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ और पीएचसी भौरासा का निरीक्षण किया

Posted by

– अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस के निर्देश

देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस गोसर ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ और पीएचसी भौरासा का किया निरीक्षण।

सिविल अस्पताल सोनकच्छ में ओपीडी और विभिन्न वार्ड, लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सक डॉ. संदीप भंडारी, डॉ. जगदीश पाटीदार, सुपरवाइजर कन्हैयालाल राठौर, चिमनलाल अहिरवार, राजेश जाधव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली।

सीएम हेल्प लाइन के शीघ्र निराकरण करने और मौसमी बीमारियों की निगरानी के निर्देश दिए। नर्सिंग स्टॉफ को गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की योजना का क्रियान्वयन, हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। ब्लॉक में शनिवार को सेक्टर मीटिंग अयोजित नहीं करने व संचालित योजनाओं की समीक्षा नहीं करने पर बीएमओ और बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पीएचसी भौरासा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सक और स्टॉफ से स्वास्थ्य कार्यक्रम दस्तक अभियान, परिवार कल्याण, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं की जानकारी ली। लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी समुदाय में नागरिकों को देने के निर्देश दिए।

संस्था में अनुपस्थित सुपरवाइजर आबिद खान, एएनएम निशा पुराणिक, नर्सिंग ऑफिसर आस्था शर्मा, एएनएम राजा तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *