सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

Posted by

– हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

देवास। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल व सहायक संचालक लवनीत गोरी के निर्देशानुसार प्रशासक वन स्टॉप सेंटर गीता ठाकुर ने संकल्प मिशन शक्ति योजना अंतर्गत कैस वर्कर शिल्पा गेहलोत एवं मानसिक स्वास्थ्यकर्मी मोनिका पटेल के साथ सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सत्र के दौरान नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई। बालक-बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना है, उनके लिए कानून क्या है और अधिकार क्या है। महिलाओं से संबंधित कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है। साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है, बाल विवाह अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन और डायल हंड्रेड के संबंध में जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीलू दुबे, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. फैज अहमद जिलानी, अनिल जाट आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *