झमाझम वर्षा से 35 इंच से अधिक पहुंचा आंकड़ा

Posted by

pond

लगातार बारिश से क्षेत्र के जल स्रोत लबालब हुए

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बेहरी सहित अंचल में शनिवार दोपहर बाद बदले मौसम के बाद कई इलाके में झमाझम बारिश तो कई गांवों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे मौसम भी ठंडा हो गया है। पिछले चौबीस घंटे में करीब डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है। अब तक हुई बारिश से क्षेत्र के जल स्त्रोत भी लबालब भर गए हैं। शुक्रवार शाम को करीब एक घण्टे तक तेज बारिश हुई थी। इसके बाद रात में रिमझिम का दौर चला था। आज दिनभर मौसम साफ रहा।

भू-अभिलेख शाखा से मिले आंकड़े के अनुसार पिछले चौबीस घण्टे में आज सुबह तक 34 मिमी यानी करीब डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है। इसे मिलाकर इस सीजन में कुल 895 मिमी यानी करीब 35 इंच तक बारिश का आंकड़ा पहुंच गया है। अब तक हुई बारिश के बाद क्षेत्र के सबसे बड़े डैम कूप तालाब में भी लबालब पानी आ चुका है।  खेड़ा के बड़े तालाब व  धावड़िया रोड पर पोखर तलाई में भी भरपूर पानी है।

हालांकि सालभर तक पर्याप्त भू-जलस्तर के लिए कम से कम 40 इंच बारिश होना आवश्यक है। यानी अब तक हुई बारिश के बाद और करीब 5 इंच बारिश का लोगों को इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *