• Sun. Jul 20th, 2025

    उज्जैन में सैनिक स्कूल की माँग

    ByNews Desk

    Jun 4, 2022
    Share

    उज्जैन ।संस्था सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष सन्तोष सुपेकर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर उज्जैन के लिए सैनिक स्कूल की मांग की है।
    उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही रक्षा मंत्री ने देश भर में सौ नए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी इस हेतु प्रयासरत हैं।
    नए सरकारी संस्थान शहर में स्थापित होंगे तो न केवल शहर की क्रय शक्ति बढ़ेगी वरन व्यापार – व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा देश के नक्शे पर शहर का नाम धार्मिक के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए भी जाना जाएगा।
    यदि इस दिशा में और गम्भीर प्रयास हों तथा मुख्यमन्त्री जी इस हेतु उज्जैन की अनुशंसा करें तो शहर को एक अच्छी सौगात सैनिक स्कूल के रूप में प्राप्त हो सकती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *