• Thu. Aug 21st, 2025

    Jevelin Throw द्वितीय जिला स्तरीय भाला फ़ेंक प्रतियोगिता 30 जुलाई को

    ByNews Desk

    Jul 29, 2023
    Share

    देवास। देवास कारपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त 2021 को स्वर्ण पदक हासिल करने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 7अगस्त को जैवलिन थ्रो इवेंट राज्य एथलेटिक संघ द्वारा किया जाता है। जेवलिन थ्रो इवेंट को प्रोत्साहित करने के लिए देवास कारपोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 30 जुलाई को प्रतियोगिता देवास के पुलिस लाइन ग्राउंड में करवाई जाएगी। प्रतियोगिता (अंडर- 14) बालक एवं बालिका, किड्स जेवलिन U-16, बालक एवं बालिका U-18,
    बालक एवं बालिका U-20 एवं 20 वर्ष से अधिक उम्र में पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ी देवास कारपोरेशन के अजयसिंह राठौड़ से 9584207778 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *