शिक्षा

‏स्काउट एवं गाइड ने लिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के जिला सचिव हेमेंद्र निगम ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हीरालाल खुशाल के निर्देशन में देवास जिले के स्काउट, गाइड, रोवर, स्काउटर, गाइडर एवं जिला संघ के पदाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मधु तिवारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट देवास, पीसी रोहन रायकवार प्लाटून कमांडर देवास थे। अध्यक्षता मनोज जोशी जिला संघ अध्यक्ष ने की, विशेष अतिथि मनोज उपाध्याय सहा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खातेगांव एवं जिला स्काउटर प्रतिनिधि, पुष्पा भारती जिला संघ उपाध्यक्ष थे। अतिथियों का स्वागत अभिता जान, वंदना वर्मा, ज्योति बूटानी, जितेन्द्र मंडलोई, पीएस राठौर, देवकरण सौलंकी, शिव पंवार, जसवंत सिंह, अश्विन घोरपडे व मनोज पटेल ने स्कार्फ वागल पहनाकर किया।
डॉ मधु तिवारी ने आपदा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मनोज जोशी ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा हो स्काउट गाइड तो हमेशा ही दूसरो की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उपाध्याय ने बताया कि आपदा कई प्रकार की होती है सभी का सामना करना हमें आना चाहिए, ताकि हम ऐसे अवसर पर दूसरों की मदद कर सके। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण होमगार्ड विभाग एसडीआरएफ एवं नगर पालिक निगम ने अपनी टीम के साथ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए। स्काउट गाइड को सीपीआर देना, डूबते हुए व्यक्ति को रस्सी फेककर बचाने का अभ्यास, मानव श्रृंखला बनाकर रेस्क्यू करने का अभ्यास, आग लगने पर बचाव के उपाय, बेहोश होने पर बचाव के उपाय आदि प्रशिक्षण स्काउट गाइड को प्रदान किया गया।इस अवसर पर शासकीय उमावि खरेली, शासकीय राधाबाई उमावि देवास, आशा कर्मदीप पब्लिक स्कूल, जामगोद विद्यालय आदि के स्काउट, गाइड व अन्य उपस्थित थे। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण मनीष बारामारी,वराहुल मंडलोई, दीपक यादव, शेखर पटेल, सद्दाम खान, सावंत राठौर, सुमित शर्मा ने दिया। इस अवसर पर मनीष जिंदल, जितेन्द्र सोलंकी, भरत परिहार, अर्पिता पांचाल, राहुल कसुमले लखन वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन अश्विन घोरपडे जिला सह सचिव ने किया। आभार मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त ने माना।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button