उज्जैन।आंगनवाड़ी में आने वाले गरीब बच्चों के लिए घर घर से खिलौने लेने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया हाथ ठेला लेकर निकलेंगे । कार्यक्रम महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गीता कॉलोनी क्षेत्र में होगा होगा ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठे करने के उद्देश्य से भोपाल की सड़कों पर निकले और उन्होंने चार ट्रक भरकर खिलौने इकट्ठे कर लिए इसी कड़ी में उज्जैन में उज्जैन आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में महिला मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ता उज्जैन की गली गली से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठे करने निकलेंगे । दिनांक 26 मई को प्रातः10 बजे गीता कालोनी स्थित मोदी का चोपड़ा के पास स्थित आंगनवाड़ी से इस अभियान की शुरुआत होगी अभियान की शुरुआत में सांसद अनिल फिरोजिया और महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला यादव तथा अन्य कार्यकर्ता गीता कॉलोनी के हर घर पर दस्तक देंगे और आंगनवाड़ी में आने वाले गरीब बच्चों के लिए खिलौने मांगेंगे और इन खिलौनों को उज्जैन जिले की आंगनवाड़ियों में भेजा जाएगा । आज इस अभियान की शुरुआत हो रही है आने वाले दिनों में पूरे शहर में यह अभियान चलाकर बच्चों के लिए खिलौने तथा अन्य जरूरत की सामग्री इकट्ठी की जाएगी । सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह बहुत अच्छी शुरुआत की गई है जो हम सबके लिए प्रेरणा है और उन्हीं के मार्गदर्शन में हम कल से यह अभियान शुरू कर रहे हैं । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा एवम सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी।
Leave a Reply