- ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र के सम्मेलन में महासचिव संतोष सर्राफ ने कहा
– विधायक गायत्री राजे पवार ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
देवास। स्थानीय सराफा बाजार कारपोरेट जगत के बढ़ते प्रभाव के बीच चुनौती के दौर से गुजर रहा है। छोटे स्तर पर व्यवसाय करने वाले सराफा व्यवसायी ग्राहकों की कमी व घटते प्राॅफिट की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय सराफा बाजार को ब्रांडेड रूप देने व व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से देवास की होटल रॉयल पैलेस में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र का सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें प्रदेशभर के 600 ज्वेलर्स शामिल हुए।
ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र के महासचिव संतोष सर्राफ ने कहा हम मानवीय मूल्यों पर आधारित बिजनेस करते हैं। हमारे कस्टमर से पारिवारिक रिश्ते होते हैं, फिर क्या कारण है कि हमारे कस्टमर्स की संख्या कम हो रही है। हमें अपने बाजार की ब्रांडिंग करनी होगी। एक ही भाव, एक ही बनवाई लागत पूरे बाजार में रखनी होगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि बाजार में रेट अलग-अलग हो। उन्होंने कहा उधार का बिजनेस हमारे प्राफिट में गिरावट लाता है। आपके कस्टमर कम हो, लेकिन आप बिजनेस नगद में करें। विवाह जैसे समारोह में अन्य कार्यों पर व्यक्ति रुपए खर्च करता है, लेकिन ज्वेलरी उधार में लेता है, इस पर हमें ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा हम अपनी ब्रांड वैल्यू बनाएंगे, तभी ग्राहक आकर्षिक होंगे। हमें स्वयं के साथ पूरे बाजार की ब्रांड वैल्यू पर ध्यान रखना होगा।
कृष्ण मुरारी ने वित्त संसाधन संबंधी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में देवास सराफा के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष संजय जैन ने भी विचार रखते हुए सराफा व्यवसायियों के हितों पर चर्चा की। उन्होंने व्यवसायियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार, ऑल इंडिया ज्वेलर्स गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा, जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीनियर मैनेजर मिथिलेश पांडे, हॉल मार्क एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट चेतन भंडारी उपस्थित थे। विधायक से एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि सरकार सभी विभागों की व्यवस्थाओं पर संज्ञान लेती है, लेकिन पूरे प्रदेश में ज्वेलरी इंडस्ट्री उपेक्षित है। ज्वेलरी इंडस्ट्री को विकसित करने के लिए सरकार कार्य करें। इस पर विधायक ने कहा कि आप मुझे अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत करें, मैं प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखकर मप्र को मैन्यूफेक्चरिंग राज्य के रूप में विकसित करवाने के लिए प्रयास करूंगी।
एमओयू साइन हुआ-
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र एवं जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के मध्य एक एमओयू साइन हुआ। इसमें दोनों संस्था मिलकर मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में व्यापारियों के आईडेंटिटी कार्ड एवं कारीगरों के हेल्थ कार्ड बनाने पर कार्य करेगी। सराफा बाजार में प्रत्येक एसोसिएशन अपनी विश्वसनीयता कैसे बनाएं, इस पर चर्चा हुई। ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव ने कहा संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। ज्वेलर्स एवं व्यापारियों की समस्याआें को प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर पर पुरजोर तरीके से उठाना होगा।
कार्यक्रम में बताया गया कि धारा 411, 412 के संबंध में शीघ्र ही राष्ट्रीय संगठन केंद्रीय कानून मंत्री के साथ एक ड्राफ्ट पर चर्चा के लिए समय लेगा। अगर कोई ज्वेलर्स भूलवश चोरी के जेवर खरीद लेता है तो पुलिस प्रताड़ना ना हो। इस विषय पर सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। संचालन देवास सचिव ऋषि सोनी एवं धार जिला सचिव सुनील शर्मा ने किया।
Leave a Reply