बेहरी(हीरालाल गोस्वामी)। नृसिंह मोहल्ले में प्राचीन नृसिंह मंदिर में शनिवार को शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। यज्ञ के साथ विभिन्न अनुष्ठान इस अवसर पर हुए। वैदिक मंत्रों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करके शिव भक्त श्रद्धालुओं की आस्था को प्रबल किया है।
गौरतलब है कि नृसिंह मोहल्ले में शिव मंदिर नहीं था। मोहल्ले की महिलाएं अन्य शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाती थी। परेशानी को देखकर विगत दिनों मोहल्ले की महिलाओं ने नृसिंह मंदिर में भगवान शिवलिंग को प्रतिष्ठित करने का निर्णय लिया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में
श्रद्धालु सुरेश खरसोदिया, मुकेश ठाकुर, बालाराम खरसोदिया, रितेश पप्पू अमडावदिया, राधेश्याम ठेकेदार, सुरेश बागवान, कमल ठाकुर, शंकरलाल यादव आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा।
तीन दिन हवन-यज्ञ कर शिवलिंग प्रतिष्ठित किया गया। इसके सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने। रेखा बागवान, सरिता बागवान, देव बाई, प्रेम बाई, चंदा बाई आदि महिलाओं ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग स्थापित हो जाने से शिव भक्तों की श्रद्धा और बढ़ गई है। सुबह मुहूर्त समय अनुसार पंडित अंतिम उपाध्याय, राजू बैरागी, नृसिंह मंदिर के पुजारी गोवर्धन उपाध्याय के आचार्यत्व में
मंदिर में 9 यजमान एक कुंडीय यज्ञ में शामिल हुए। इसके पश्चात प्राण प्रतिष्ठा की गई। अब नृसिंह मंदिर भी शिवालय बन गया। भंडारे के साथ पूर्णाहुति हुई।
Leave a Reply