– विद्यालय समिति ने खिलाड़ियों का स्वागत कर दी बधाई
देवास (दिनेश सांखला)। राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में सतपुड़ा एकेडमी देवास के खिलाड़ियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किए।
तमिलनाडु के सेलम में विगत दिवस राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर चैंपियनशिप हुई, जिसमें सतपुडा एकेडमी की खिलाड़ी खुशी पाटीदार ने अलग-अलग वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए। अक्षिता शर्मा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं ऋषिका चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सिद्धार्थ मंडलोई ने रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में मिली सफलता पर वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जॉब ने खिलाड़ियों का स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित कीं।
Leave a Reply