टोंकखुर्द(विजेंद्रसिंह ठाकुर)। समीप ग्राम जिरवाय में सात दिवसीय पंच कुण्डीय श्री महारुद्र यज्ञ व श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ व श्री देवनारायण भगवान के अवतार की कथा प्रारम्भ हुई।
भागवत कथा प्रवक्ता श्रीश्री 108 श्री मंडलेश्वर अंतरराष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाडा परिषद जयपुर के पं. रामकृष्ण उपाध्याय द्वारा की जा रही है। भगवान देवनारायण अवतार की कथा पंडित रामेश्वर शर्मा कुडाना शाजापुर द्वारा की जा रही है। यज्ञ पं. मोतीलाल शास्त्री आगरोद द्वारा किया जा रहा है।
कथा में जिरवाय, पांडी, बरदु, गिरलाखेड़ी सहित आसपास के भक्त उपस्थित हो रहे हैं। गुरुवार को भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया, जिसमें सोनकच्छ विधायक व पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा पहुंचे और महाआरती में भाग लिया। वही जनपद पंचायत टोंकखुर्द अध्यक्ष पोपसिंह सैंधव, जनपद पंचायत सोनकच्छ अध्यक्ष सूरजसिंह सैंधव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अटारिया, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह तालोद शामिल हुए। कथा स्थल पर श्री जागतेश्वर मंदिर पर टिन शेड के लिए जनपद पंचायत टोंकखुर्द द्वारा 10 लाख रुपए व गांव में नाली निर्माण के लिए पांच लाख की राशि के लिए मंच से विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा घोषणा की गई।
Leave a Reply