बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन

Posted by

Share

बेहरी। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। चैनपुरा मंदिर पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सुबह से ही सिलसिला शुरू हो गया था।


भाजपा जटाशंकर मंडल उपाध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी एडवोकेट गोविंद यादव के नेतृत्व में ग्राम चैनपुरा पहुंच कर बाबासाहेब को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही समरसता का भाव समाज में पैदा करने का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में सरपंच तेजसिंह ओसारी, विरामसिंह भुसारिया, हुकम बछानिया, सचिव रायसिंह सेंधव, उपसरपंच लखन दांगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उप सरपंच लखन दांगी ने कहा, कि डॉ. अंबेडकर ने देश को नई दिशा दी और सामाजिक समरसता के मंत्र को लोगों के बीच प्रस्तुत किया।
जयंती के उपलक्ष्य में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही उनके द्वारा किए गए देश के विकास में योगदान को भी याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *