टोंकखुर्द में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन में 422 जोड़ों का हुआ विवाह

Posted by

Share

– सम्मेलन में 416 कन्याओं का विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोचार एवं 6 कन्याओं का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ संपन्न

टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत टोंकखुर्द में सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण टोंकखुर्द में हुआ।

सम्मेलन में 416 कन्याओं का विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोचार एवं 6 कन्याओं का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न कराया गया।

सम्मेलन में 422 दूल्हों की बारात जुलूस के रूप में हाथी, घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ फ्रीगंज चौराहा टोंकखुर्द से प्रांरभ होकर कृषि उपज मंडी प्रांगण तक प‍हुंची। जनप्रतिनिधियों द्वारा दंपतियों को उपहार के रूप में मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार 49 हजार रुपए का चेक प्रदाय किया किया।

 

सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने नव दंपती को चेक प्रदान किया एवं नव जीवन की बधाई दी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन में सोनकच्छ विधायक सज्‍जन सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला अटारिया ने नव दंपती को चेक प्रदान किया एवं नव जीवन की बधाई दी। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, राजेश यादव, मनोज राजानी, मनीष सोलंकी, महेन्‍द्रसिंह चावड़ा, नरेन्‍द्र पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी सम्‍पत उपाध्‍याय, सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान, सहायक कलेक्टर टी प्रतीक राव, एसडीम संदीप शिवा, जनपद सीईओ चरक शिवहरे सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *