- कलेक्टर ने सभी पात्र महिलाओं से योजना का लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में अपना फॉर्म जमा करने का आग्रह किया
देवास। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक 2 लाख से अधिक पंजीयन हुए हैं। जिले में वार्ड और पंचायत स्तर पर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। शिविरों में आवेदन भरने के लिए महिलाओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है तथा महिलाएं शिविरों में पहुंचकर योजना के फॉर्म सबमिट कर रही हैं।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है, कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए शिविरों में अपना फॅार्म जमा करें। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। योजना में ऐसी विवाहित महिलाएं, जिनकी आयु एक जनवरी 2023 को 23 से 60 वर्ष के बीच हो, परिवार को कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं हो, परिवार में पति, पत्नी और बच्चे शामिल किए जाएंगे। जिनके परिवार में 5 एकड़ से कम कृषि भूमि हो, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर इत्यादि नहीं होने चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो तथा जो आयकरदाता न हो, ऐसी महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी। एक हजार रुपए से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं अपात्र होंगी। पंच और उप सरपंच को छोड़कर अन्य सभी पंचायत राज संस्था और नगरीय निकाय की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि योजना के तहत अपात्र होंगी।
Leave a Reply