- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जिले के सुनील चौहान बने सफल उद्यमी
देवास। शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं, साथ ही दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में ग्राम आलरी के सुनील पिता रामेश्वर चौहान है।
विभाग द्वारा सुनील को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चिड़ावद में प्रेषित किया। बैंक द्वारा 3 लाख 40 हजार रुपए का ऋण चूड़ी निर्माण इकाई के लिए स्वीकृत किया गया। सुनील अब स्वयं का रोजगार कर रहे हैं और साथ ही अन्य तीन लोगों को भी उनके द्वारा रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से सुनील स्वयं रोजगार से जुड़े एवं अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार दे रहे हैं। चूड़ी निर्माण इकाई के प्रांरभ होने से सुनील काफी प्रसन्न हैं। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर सुनील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
Leave a Reply