– नागर समाज करेगा छात्र प्रोत्साहन समिति का गठन
देवास। मप्र नागर ब्राह्मण समाज शाखा देवास द्वारा कुलदेवता भगवान हाटकेश्वर का प्राकट्योत्सव श्रीकृष्ण नगर स्थित हाटकेश्वर देवालय में धूमधाम से मनाया। बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
इस अवसर पर युवा परिषद सदस्यों ने मंदिर परिसर को रंगबिरंगे पुष्पों से सजाया। समाज के युवा साथी वैभव शुक्ल के आचार्यत्व में राघवेंद्र मेहता एवं दिनेशचंद्र नागर ने सपत्नीक भगवान का विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक-पूजन किया। महिला परिषद आध्यक्ष मनीष राजेन्द्र पौराणिक के नेतृत्व में महिला मंडल ने मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी।
अभिषेक के पश्चात युवा परिषद ने फरवरी माह में आयोजित की गई संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।
युवा परिषद अध्यक्ष नितिन नागर ने समाज को सुदृढ़ और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि समाज सदस्य अपने किसी भी शुभ अवसर पर कुछ धनराशि समाज को समर्पित करें। समाज में बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए छात्र प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाएं एवं प्रतिवर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए। इस प्रस्ताव के समर्थन में मधुसूदनजी ने अपनी पुत्री स्व. श्रीमती प्रिया राजकुमार नागर की स्मृति में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
शाखा अध्यक्ष मोहन शर्मा ने सभी युवा परिषद सदस्यों को प्रोत्साहित किया एवं प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। आभार शाखा महासचिव लोकेंद्र नागर ने व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में युवा परिषद उपाध्यक्ष शांतनु व्यास एवं महासचिव वरद मेहता का विशेष सहयोग रहा।
Leave a Reply