देवास। देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन एवं इनोवेटिव पब्लिक स्कूल द्वारा विगत 22 वर्षों से सर्वधर्म रोजा इफ्तार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 17वें रोजे के दिन यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज राजानी जी (अध्यक्ष शहर कांग्रेस देवास) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल बागलिकर (अध्यक्ष प्रेस क्लब देवास) ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अंसार अहमद हाथीवाले, गुरुचरणसिंह सलूजा, शौकत हुसैन प्रदेश कांग्रेस महासचिव, राधेश्याम सोलंकी खेलगुरु, प्रयास गौतम उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत संस्था के मिर्जा मुशाहिद बैग, सय्यद मकसूद अली, चन्द्रपाल सोलंकी, मो. मुजीब शाह, डॉ जावेद खान, सुलतान एहमद हाथीवाले, शफीक अंसारी, जावेद अली, मिर्जा मुशब्बीर बैग, सय्यद सदाकत अली आदि ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने खेल, शिक्षा, समाज सेवा, पत्रकारिता, चिकित्सा के क्षेत्र में देवास जिले का नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
इस अवसर पर अजीज कुरैशी (शिक्षा एवं समाजसेवा), डॉ अमरीन शेख (चिकित्सा सेवा), चेतन राठौर (पत्रकारिता), फरीद कुरैशी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), रामप्रताप सिंह (जीवन रक्षा), आयाम सरदाना (क्रिकेट के क्षेत्र में), मोहित कर्मा (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), इमरान खान फौजी (कोविड -19 में अति सराहनीय कार्य) के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात सर्वधर्म रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ। इसमें हिंदू-मुस्लिम, सिख भाइयों ने साथ में बैठकर रोजा इफ्तार किया एवं देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर पार्षद अजय पंडित, राजेंद्र ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि प्यारे मिया पठान, पार्षद अनुपम टोप्पो, पार्षद मुस्तुफा अंसार अहमद हाथीवाले, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शब्बीर अहमद, महिपतसिंह भदौरिया, रामेश्वर पटेल, आदिल पठान , एआर शेख़, समाधान गौतम, पीएन तिवारी, जुबेर लाला, परवेज विनर, शकील कादरी, हाजी शकील शेख, ललित सरदाना, मिथलेश यादव, लियाकत कुरैशी, जावेद पठान, असलम भाई दर्पण, रईस पटेल, एड गम्मू खान, जमील शेख़, हारिश गजधर, सहित प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन एवं देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सैकड़ों रोजेदार उपस्थित रहे।
संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार संजय देवल ने माना।
Leave a Reply