अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता

Posted by

Share

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग की शाखा चामुंडापुरी मधुबन कॉलोनी में जिला मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने परमात्मा शिव का ध्वज लहराकर पूजा-अर्चना की। दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि परमात्मा का अवतरण इस सृष्टि पर हो चुका है। वे मनुष्यात्माओं को पतित पावन बना रहे हैं, क्योंकि इस कलयुगी सांसारिक दुनिया में चारों ओर निराशा के घनघोर बादल छाए हुए हैं। मनुष्य आंतरिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। वह अपनी ऊर्जा को ना पहचान कर व्यर्थ के कार्यों, संकल्पों, माया में उलझा हुआ है। अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में ना लगाकर व्यर्थ के कार्यो में लगा रहा है। अपनी ऊर्जा को सकारात्मकता में बदलना राजयोग द्वारा ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा, कि परमात्मा शिव इस धरा पर विश्व परिवर्तन का श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश जैन, संगीता जैन, हेमंत जैन, अनिता, पवित्रा पटेल, सुरेश, कमला देवी, अनसूया माता, उषा माता, दशरथ सिंह, सुगना माता, आशा बहन सहित मधुबन कॉलोनी के भाई-बहन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *