टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा टोंकखुर्द नगर में श्रीराम जन्मोत्सव शौर्ययात्रा का आयोजन हुआ।
यात्रा नगर के फ्रीगंज चौराहे से प्रारम्भ हुई, जिसमें सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। ढोल, डीजे, बैंड बाजा, फूल बरसाने वाली तोप और तासो के साथ यात्रा में रथ पर विराजमान श्रीराम भगवान, माता सीता और लक्ष्मणजी के साथ राम भक्त हनुमानजी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। टोंकखुर्द में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
यात्रा का नगर के प्रमुख मार्गों से होकर सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज धर्मशाला पर समापन हुआ। आभार सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज टोंकखुर्द तहसील आयोजक समिति के सदस्यों ने माना। टोंक सहित आष्टा, सोनकच्छ, जावर, सीहोर के समाजजन ने भी भाग लिया।
श्रीराम जन्मोत्सव पर सैंधव क्षत्रिय राजपूत समाज ने टोंकखुर्द में निकाली शौर्ययात्रा
Posted by
–
Leave a Reply