हाटपीपल्या क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाडली उत्सव का हुआ आयोजन

Posted by

Share

हाटपीपल्या। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देश अनुसार महिला बाल विकास परियोजना बागली आदिवासी में परियोजना अधिकारी नीलम सेठिया के मार्गदर्शन में परियोजना के सभी 10 सेक्टरों में प्रतिदिन लाडली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हाटपीपल्या के देवगढ़, करनावद, नानूखेड़ा, अमलाताज, नेवरी, चापड़ा, कमलापुर सेक्टर में आयोजन हुआ। पर्यवेक्षक सरिता जोशी, शिरोमणि पाल, अनीता दुबे, सीमा खोचनवार, यशोदा मालवीय ने भमौरी में उत्सव का आयोजन किया। इसमें कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर, संगीता बड़ोदिया उपस्थित थीं। कमलापुर सेक्टर में कौशल्या मालवीय, अमलताज में ललीता जाट ने लाडली उत्सव का आयोजन किया। हाटपीपल्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललीता जाधव, रामू जमोड़िया, अनीता गोयल, अनुराधा राजोरिया, लक्ष्मी हर्निया, अनीता शर्मा, निर्मला नागर, शानो चौहान, रेहाना, रंजना सहित सभी 15 कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *