रामनवमी पर सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज हाटपीपल्या में निकालेगा शौर्य यात्रा

Posted by

Share

– झांकी, भजन मंडली, डोल ढमाके, बैंड-बाजे के साथ समाजजन साफा, भगवा दुपट्टे धारण कर होंगे शामिल

– युवा शक्ति की प्रतीक रहेगी भव्य शौर्य यात्रा – रायसिंह सेंधव

हाटपीपल्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामजी का जन्मोत्सव नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 30 मार्च को जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने को लेकर सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है। युवाओं में शौर्य यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर, शमशाबाद, हाथी गुराडिया, मढ़िया, बरखेड़ालाल, हीरापुर, धनोरी, मनापीपल्या, मेंडिया, विजयनगर, फांगटी, बामणी सहित 70 से अधिक ग्रामों में सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज के वरिष्ठजन के साथ मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान, हाटपीपल्या भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवानसिंह उदावत एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने समाज बंधुओं से संपर्क कर उन्हें निमंत्रण पत्र दिया और बैठक में उपस्थित समाजजनों को शौर्य यात्रा में अधिक से अधिक में संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम पूर्व अध्यक्ष श्री सेंधव ने ग्राम बामनी में आयोजित बैठक में संबोधित करते हुए कहा, कि यह शौर्य यात्रा युवा शक्ति की प्रतीक होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्रजी समाज के आराध्य देव है। हम सब समाजजन संगठित होकर अपने आराध्य देव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं। सेंधव ने आगे कहा, कि मुझे यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है, कि समाज में शौर्य यात्रा को लेकर बड़ा उत्साह बना हुआ है और समाज एक जाजम पर एकत्रित हो रहा है। यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है।

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अशोक कप्तान ने संबोधित करते हुए कहा, कि हम सब एकजुट होकर शौर्य यात्रा में शामिल हो शौर्य यात्रा को भव्य रूप देकर इसे सफल बनाएं। हाटपीपल्या भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवान उदावत ने बताया, कि समाजजन भगवा दुपट्टे एवं साफा पहनकर शामिल होंगे, झांकी, भजन मंडली, डोल धमाके, बैंड-बाजे भी शामिल होंगे। इस अवसर पर समाजजनों ने अपने दोनों हाथ खड़े कर जय श्रीराम का जयघोष लगाकर शौर्य यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *