बागली (हीरालाल गोस्वामी)। ग्रामीण परिवेश में रहकर उत्कृष्ट अंक लाना वह भी गणित जैसे कठिन विषय में यह कार्य लगन और मेहनत के बल पर ही पूर्ण हो सकता है। ऐसा ही कुछ कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में बागली नगर की बेटी गुनगुन शिवहरे (हिमांशी) ने किया। गुनगुन ने कक्षा 12वीं में 92 प्रतिशत अंक लाकर सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर बागली क्षेत्र का नाम रोशन किया। बालिका ने इसका श्रेय माता-पिता एवं स्कूल में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक-शिक्षिका को देते हुए बताया कि गणित संकाय में नंबर लाने के लिए प्रतिदिन 5 से 7 घंटे पढ़ाई दिनचर्या में शामिल थी। मां आरती शिवहरे पढ़ाई के दौरान पूरा सहयोग करती रही। उत्कृष्ट परिणाम आने पर परिवार में तो हर्ष है साथ में बागली नगर में भी बिटिया के उत्कृष्ट नंबर लाने की खुशी है। परिणाम आते ही शिवहरे परिवार में बधाइयां आने लगी। पिता विपिन शिवहरे ने बताया कि यह सब जटाशंकर महादेव की कृपा है। हमारी बिटिया गुनगुन आगे जो भी कोर्स करना चाहेगी, हम पूरा सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की योजना अनुसार गुनगुन को लैपटॉप मिलना तय है।
Leave a Reply