देवास। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
25 मार्च शनिवार शाम 5 बजे हनुमान चालीसा पाठ पितृ पर्वत गांधीनगर इंदौर में 51 हजार लोगों द्वारा रखा गया है। 26 मार्च को विज्ञान भैरव सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ब्रिल्यंट कन्वेन्शन सेंटर इंदौर में रखा गया है। इसमें भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को सिखाई गई 112 ध्यान की तकनीक है। एक योग्य गुरु के माध्यम से साधारण मनुष्य भी इन तकनीक को कर समाधि द्वारा अनंतता को पा सकता है। यह एक अत्यंत शक्तिशाली ध्यान का प्रोग्राम है, जिसमें सम्मिलित हो हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं।
27 मार्च प्रातः 6:30 बजे योगमित्र एवं महारुद्रपूजा का आयोजन दशहरा मैदान (विजय क्रिकेट क्लब) इंदौर में होगा। यह जानकारी आर्ट आफ लिविंग टीचर व जिला प्रभारी प्रदीप सोनी ने दी।
Leave a Reply