– मप्र बांस मिशन योजना में वन विभाग के सहयोग से सद्गुरु कबीर प्रार्थना स्थली पर लगाएंगे 2 हजार पौधे
– पूर्व में लगाए गए 2 हजार पौधे अब लहलहा रहे हैं
देवास। कबीर प्रार्थना स्थली सेवा समिति द्वारा सद्गुरु मंगलनाम साहेब के सानिध्य में वर्षों से दिव्यांगों, असहायों जैसी मानवीय सेवा का कार्य किया जा रहा है। मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाना और उनकी सुरक्षा का भी जिम्मा उठाया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित बांस मिशन रोपण योजना 2023 के अंतर्गत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य बांस मिशन द्वारा कबीर प्रार्थना स्थली प्रतापनगर को चुना गया है। बारिश के समय 2 हजार बांस के पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अंतर्गत कबीर प्रार्थना स्थली के लिए हाल ही में पंजीयन हुआ है। सदगुरु मंगलनाम साहेब ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतापनगर प्रार्थना स्थली पर गत वर्ष लगाए गए 2 हजार पौधे अब लहलहा रहे हैं। पौधों का रोपण किया जा चुका है। कबीर प्रार्थना स्थली सेवा समिति द्वारा पौधों को पानी से सींचने के लिए एक ट्यूबवेल भी लगाया गया है। इससे पौधों में पानी सींचा जाता है। जहां पाइपलाइन नहीं पहुंचती, वहां गाड़ी में पानी की टंकी रखकर पौधों को पानी पिलाया जाता है। पौधों की सुरक्षा और पानी पिलाने के लिए सेवकों को लगाया गया है।
Leave a Reply