आशा कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ कर किया हवन

Posted by

Share

देवास। मप्र आशा-आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ के बैनर तले देवास की आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक मानदेय बढ़ाने को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल कर रही हैं। जिला अस्पताल परिसर में धरना स्थल पर शनिवार को कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों ने सुंदरकांड का पाठ किया। साथ ही सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। जिला अध्यक्ष सुनीता चौहान व संगठन मंत्री अनितासिंह ने कहा कि हमें वर्षों हो गए हैं कार्य करते हुए, लेकिन मानदेय के रूप में सिर्फ दो हजार रुपए दिए जा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार मानदेय को 18 हजार रुपए करें। हम सोमवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। संगठन की अनुराधा लोधी ने बताया कि देवास जिले में 1300 आशा कार्यकर्ता, 120 सुपरवाइजर एवं 100 शहरी आशा कार्यकर्ता हैं। हम स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही हैं। इसके बावजूद मानदेय सिर्फ दो हजार रुपए दिया जा रहा है। हमारी हड़ताल से विभागीय कामकाज पर असर पड़ा है। हमारी जायज मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *